गुरुवार, 16 जुलाई 2009

मुजफ्फरपुर में 19 को जुटेंगे लोक कलाकार


मुजफ्फरपुर थियेटर एसोसिएशन 19 जुलाई 09 को जिला स्कूल सभागार में पहली बार लोक गायकों का जमघट आयोजित कर रहा है। इसमें सभी प्रखंडों के 20 से अधिक लोक गायक और करीब एक सौ सहयोगी कलाकार शामिल होंगे। इनमें महिला कलाकारों की भी भागीदारी है। इस आयोजन को 'लोक जमघटÓ नाम दिया गया है। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा।
'लोक जमघट' के प्रथम चरण में सभी कलाकार दो-दो पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद इन्हें सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित मुनीन्द्र शुक्ल के बांसुरीवादन से होगा।
इस मौके पर बतौर अतिथि सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद, विधायक बिलट पासवान, जिला मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इन्द्रभूषण सिंह अशोक, भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद सिंह, डा. जाकिर हुसैन संस्थान के केन्द्र निदेशक प्रो. विनय कुमार सिंह और भोजपुरी फिल्म निर्माता सह अभिनेता विजय खरे उपस्थित रहेंगे।
थियेटर एसोसिएशन के मुताबिक 'लोक जमघटÓ में बेहतर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को फिल्म अभिनेता विजय खरे अपनी अगली बज्जिका फिल्म में भी काम करने का मौका देंगे। इसकी विधिवत घोषणा वे समारोह में करेंगे।
प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में साहेबगंज की विभूति भारती, पारू के श्यामनाथ राय, मेहसी के दिग्विजय नारायण सिंह, सकरा की निशा रागिनी कांटी की लीला देवी, बंदरा के अशोक वर्मा, बोचहां के मोहन चौधरी और सुशीला देवी, मनियारी के ओमप्रकाश वर्मा, पताहीं के मिथिलेश जी, बघनगरी मुशहरी के कौशल किशोर मिश्र, मुजफ्फरपुर शहर की डा. पुष्पा प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा, राजू कुमार, कुमार अंकित, दीपक कुमार, विनय गिरी, किरण देवी व समस्तीपुर के श्याम मोहन मिश्र की टीमें शामिल हैं। वहीं अपनी विशिष्ट प्रस्तुति से कलाप्रेमियों को सराबोर करेंगे डा. अश्विनी कुमार अशरफ।

कोई टिप्पणी नहीं: